हैदराबाद. शहर के बाहरी इलाके मेदिनापल्ली में तेल से भरे दो टैंकरों में आग लग जाने से 18 लोग घायल हो गए जबकि दो की हालत गंभीर है.

पुलिस के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक पेट्रोल पंप में दो तेल से भरे टैंकर खड़े थे. उसी दौरान उनमें से एक टैंकर में वेल्डिंग की जा रही थी. वेल्डिंग मशीन से उठने वाली चिंगारी किसी तरह से उन टैंकर तक पहुंच गई. जिसके बाद दोनों टैंकर में बुरी तरह ब्लास्ट हो गया. जिसमें 18 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घायलों में से एक उस हादसे का वीडियो शूट कर रहा था. जिस दौरान वह भी ब्लास्ट की चपेट में आ गया. ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि राह चलते कई मोटरसाइकिल सवार भी उसकी चपेट में आ गए. जिससे वे भी बुरी तरह घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिनको आग बुझाने में करीब ड़ेढ़ घंटा लगा. ब्लास्ट इतना भयानक था कि पूरे इलाके में धुंए के बादल छा गए. पुलिस ने आनन फानन में आसपास रहने वाले लोगों से इलाका खाली करा लिया ताकि कोई औऱ कैजुअल्टी न हो सके. पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है.

घटना के वीडियो नीचे दिए लिंक पर देख सकते हैं.

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=-R5zlGlru0M[/embedyt]

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dI1lJOEdkpU[/embedyt]