Hyundai Alcazar Facelift: नई हुंडई अल्काजर की काफी लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है. कई बार इसके टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरें भी सामने आई हैं. अब अल्काजर का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस थ्री-रो एसयूवी को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. नई SUV में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर देखने को मिलेंगे. वहीं इसका इंजन और पावर आउटपुट पिछले मॉडल की तरह ही होगा.

बता दें कि कंपनी अपडेटेड हुंडई अल्काजार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव करने जा रही है. अगर डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग अपडेटेड हुंडई अल्काजार में एक फ्रेश ग्रिल और नया बंपर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में नए अलॉय-व्हील, साइड क्लैड्डिंग, पूरी तरह से नया टेलगेट और फ्रेश टेललाइट देखने को मिलेगा. दूसरी ओर एसयूवी के इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अपडेटेड हुंडई अल्काजार अपनी 6 और 7-सीटर लेआउट को जारी रखेगी.

हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट का इंजन

हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी. एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. SUV लाइनअप के साथ तीन गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, जिनमें से किसी एक को चुना जा सकेगा. स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल, डीजल मॉडल के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और पेट्रोल मॉडल के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध होगा.

36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 19 लेवल-2 ADAS फीचर

SUV में क्रेटा की तरह 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, कार में सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलेंगे.

फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना सेडान की तरह लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई. इसमें सेंसर्स और फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स हैं.

टाटा सफारी की है राइवल

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 7-सीटर सेगमेंट में टाटा सफारी को कड़ी टक्कर दे सकती है. वहीं अल्काजार फेसलिफ्ट घरेलू बाजार में एमजी हेक्टर प्लस की भी राइवल होने वाली है. हुंडई की इस एसयूवी के स्टाइल और लुक में बदलाव के अलावा कोई मैकेनिकल चेंज होने की उम्मीद कम है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक