Hyundai Alcazar Facelift : वाहन निर्माता हुंडई ने हाल ही में Creta के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने एक और नई गाड़ी पर काम करना शुरू कर दिया गया है. यह Hyundai Alcazar Facelift है. जिसको निकट भविष्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा. भले ही कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन लॉन्च से पहले फीचर्स की डिटेल कई जगह सामने आ चुकी है.
इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव
अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में 10.25 इंच स्क्रीन, ADAS सुइट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हवादार सीटें शामिल होंगी. हालांकि, अपकमिंग एसयूवी के अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर शेड्स में कुछ बदलाव देखा जा सकता हैं. अपडेटेड अल्कजार के पावरट्रेन में बदलाव की उम्मीद नहीं है. कार में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 160bhp की अधिकतम पावर और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 115bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा. दोनों इंजन में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल रहेगा.
हुंडई अल्काजार में आने वाले महीनों में पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है. जैसा कि हालिया तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नई क्रेटा से इंस्पायर्ड एक रीडिजाइंड ग्रिल, स्प्लिट सेटअप हेडलैंप, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील्स और रैपराउंड-स्टाइल टेललैंप से लैस एक नया टेलगेट मिलने की उम्मीद है. इस अपडेटेड वाहन के फ्रंट और रियर में शीट मेटल तक एक्सटेंड डिजाइन मिलेगा. इसमें अपडेटेड सीट अपहोल्सट्री, एक कलर डैशबोर्ड और ADAS तकनीक शामिल होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक