Hyundai Motor India ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. कंपनी ने इनपुट कॉस्ट, कमोडिटी प्राइसेज़ और ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि को इसकी वजह बताया है.

किन गाड़ियों पर पड़ेगा असर?

Hyundai के कई लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतें बढ़ेंगी, जिनमें शामिल हैं:
Grand i10 Nios
i20
Aura
Verna
Exter
Venue
Creta (ICE और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन)
Alcazar
Tucson
Ioniq 5

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

Hyundai के COO तरुण गर्ग ने कहा, “हम बढ़ती लागत को ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव डालते हुए संभालने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन ऑपरेशनल खर्चों में लगातार वृद्धि के कारण अब कीमतों में थोड़ा इज़ाफा जरूरी हो गया है.”

पहले भी बढ़ चुकी हैं कीमतें

जनवरी 2025 में Hyundai ने ₹25,000 तक की कीमत बढ़ाई थी.
आमतौर पर हर साल दो बार (जनवरी और अप्रैल) कार कंपनियां कीमतें बढ़ाती हैं.
Hyundai के अलावा Maruti, Tata, Kia और Honda भी अप्रैल 2025 में कीमतें बढ़ाने वाली हैं. अगर आप Hyundai की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अप्रैल से पहले खरीदना फायदेमंद हो सकता है!