Hyundai Motor India Limited ने Creta और Alcazar के नए वर्जन के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है. इनका नाम क्रेटा एडवेंचर और अल्कजार एडवेंचर है और इन्हें आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा लगता है कि एसयूवी को नए स्पेशल एडिशन के साथ सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे.

कंपनी ने फिलहाल इसके लिए ऑफिशियल जानकारी शेयर नही की है. माना जा रहा है कि अल्कजार और क्रेटा एड्वेंचर के स्पेशल एडिशन में नए कलर ऑप्शन, अलॉय व्हील्स और फ़ॉक्स स्किड प्लेट्स मिलने वाली हैं.

क्रेटा एड्वेंचर में पहले की तरह ही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलने की उम्मीद है. इसमें मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है. वहीं अल्काज़ार एड्वेंचर इडिशन में मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन को जोड़ा जा सकता है.

हालांकि दोनों एसयूवी में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जा रहा है, लेकिन फ्रंट और रियर बम्पर, रूफ रेल्स, रिंग मिरर और अलॉय व्हील एक्सटर की रंग योजना के अनुरूप होंगे. इस कलर कॉम्बो के साथ एडवेंचर एडिशन बैज भी जोड़ा जाएगा.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें