Hyundai Exter CNG: हुंडई मोटर इंडिया ने एक्सटर सीएनजी (Exter CNG) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये कार डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आई है. ये कार तीन वेरिएंट्स S, SX और नाइट एडिशन में मार्केट में आएगी. हुंडई एक्सटर सीएनजी, टाटा पंच सीएनजी को कड़ी टक्कर दे सकती है. टाटा पंच सीएनजी भी डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी से बनी है.
Dual CNG Cylinder के साथ लॉन्च हुई Exter
हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में डबल सीएनजी सिलेंडर तकनीक (Dual Cylinder Technology) के साथ पहली गाड़ी को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी की ओर से इस तकनीक के साथ Hyundai Exter को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस तकनीक को Hy-CNG Duo नाम से लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी की ओर से Exter के Knight Edition को लॉन्च किया था.
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से Exter के Hy-CNG Duo को कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है. इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, टीपीएमएस, ईएससी, एचएसी जैसे फीचर्स को दिया है.
हुंडई एक्सटर सीएनजी का पावरट्रेन
हुंडई इंडिया की इस सीएनजी एसयूवी में 1.2-लीटर बाइ-फ्यूल, जिसमें पेट्रोल के साथ में सीएनजी भी दिया जा रहा है, ये इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इस गाड़ी में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन नहीं मिल सकेगा. इस गाड़ी के डुअल-सिलेंडर में 60 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिलती है. इसके इंजन से 60 PS की पावर जेनरेट होती है. हुंडई की ये CNG Duo 27.1 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देने का दावा करती है.
वेरिएंट्स और प्राइस
हुंडई एक्सटर सीएनजी को डुअल सिलिंडर के साथ 33 वेरिएंट में पेश किया है और इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलती है. यह कॉम्बिनेशन 69 पीएस की पावर और 95.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इनमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है और माइलेज 27.1 km/kg है. अब कीमतों की बात करें तो एक्सटर सीएनजी डुअल सिलिंडर से लैस एस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 8,50,300 रुपये है. वहीं, एसएक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9,23,300 रुपये और एक्सटर नाइट एसएक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9,38,200 रुपये है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H