देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने सोमवार को अपनी सस्ती एसयूवी एक्सटर को लॉन्च कर दिया है. एक्स्टर को 2 CNG मॉडल समेत कुल 7 वेरिएंट में बेचा जाएगा. एक्स्टर के बेस मॉडल की कीमत ₹5.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए ₹9.31 लाख तक जाती है. हुंडई ने एक्स्टर के लॉन्च के साथ मारुति और टाटा को कड़ी टक्कर देने के ऐलान कर दिया है, क्योंकि हुंडई के पास अब तक इस प्राइस सेगमेंट कोई छोटी एसयूवी मौजूद नहीं थी.
कीमत के लिहाज से देखें तो एक्सटर टाटा पंच को कड़ी टक्कर देती है. ह्यूंडई एक्सटर एसयूवी एक ऐसे सेगमेंट में कुछ बहुत बड़े वादे कर रही है जहां इस समय टाटा पंच का दबदबा है और यहां मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भी मौजूद है. जहां ह्यूंदै वेन्यू और क्रेटा अपने सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं ह्यूंदै एसयूवी मॉडलों की एक मजबूत तिकड़ी को पूरा करने के लिए एक्सटर पर अपनी उम्मीदें लगा रही है.
Hyudnai Exter: 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन
Hyundai Exter में ग्राहकों 2 पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिले हैं. इसमें एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी (Petrol-CNG) इंजन का ऑप्शन मिला है. इंजन में 4 सिलेंडर मिलेंगे. दोनों ही ऑप्शन में ग्राहकों को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल रहा है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन वाले ऑप्शन में स्मार्ट ऑटो AMT भी मिल रहा है. कार का इंजन MT और AMT वेरिएंट में 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा CNG वेरिएंट 68 bhp की पावर और 95.2 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. कार में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.
Hyundai EXTER SUV की डिजाइन और फीचर
नई कार में दिए गए खूबियों पर नजर डालें तो हुंडई एक्सटर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, डैशकैम, डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई फीचर मिलते हैं. डिजाइन के लिहाज से देखें तो इसे यंग जनरेशन के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. कार के फेस वाले हिस्से में H आकार का DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट और खास तरह का ग्रिल नजर आता है. साइड से देखें तो डायमंड कट एलॉय व्हील, प्रामिनेंट साइड क्लेडिंग दिखाई देता है. कार के पिछले हिस्से यानी रियर साइड में चौड़े बार के साथ H आकार का LED टेल लाइट नजर आता है.
Hyundai EXTER SUV कलर ऑप्शन
हुंडई की नई माइक्रो SUV-EXTER भारतीय बाजार में कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह कार रेंजर खाकी (Ranger Khaki) और कॉस्मिक ब्लू (Cosmic Blue) के अलावा ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट (White with Black roof), स्टारी नाइट (Starry Night), फेसरी रेड (Fiery Red), एटलस व्हाइट (Atlas White), टाइटन ग्रे (Titan Grey) और ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू (Cosmic Blue with Black Roof) कलर स्कीम के साथ बाजार में पेश की गई है.