Hyundai India IPO: आज यानी 16 अक्टूबर को हुंडई इंडिया के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ का दूसरा दिन है. यह आईपीओ अब तक सिर्फ 18 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. निवेशक इस इश्यू के लिए 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे.

कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होंगे. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये तय किया है. इसके लिए कम से कम 13,720 रुपये की बोली लगानी होगी.

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 27,870 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. हुंडई मोटर इंडिया का यह इश्यू भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है. अभी तक यह उपलब्धि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम है, जो 2022 में 21,000 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई है.

इस IPO के तहत नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, बल्कि कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 14.22 करोड़ मौजूदा शेयर बेचेंगे. कंपनी के मुताबिक, 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 14.22 करोड़ इक्विटी शेयर भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट किए जाएंगे.

कम से कम 13,720 रुपये का निवेश करना होगा

निवेशक हुंडई मोटर के IPO में ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकते हैं. इसके मुताबिक, ऊपरी बैंड पर बोली लगाने पर कम से कम 13,720 रुपये का निवेश करना होगा. हुंडई के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 186 रुपये की छूट मिलेगी.

इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. IPO के तहत शेयरों का आवंटन 18 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा. फिर यह 22 अक्टूबर को BSE और NSE में प्रवेश करेगा.

हुंडई मोटर इंडिया चौथी सबसे बड़ी लिस्टेड ऑटो कंपनी होगी

हुंडई मोटर इंडिया शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली चौथी सबसे बड़ी कंपनी होगी. मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद यह चौथी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होगी. मारुति के बाद हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है.