Hyundai IPO Price: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 1931 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.5% कम है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में शेयर 1934 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.3% कम है. इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का निर्गम मूल्य 1960 रुपये था.

यह आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक बोली के लिए खुला था. तीन कारोबारी दिनों में आईपीओ को कुल 2.37 गुना अभिदान मिला. खुदरा श्रेणी को 0.50 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 6.97 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी को 0.60 गुना अभिदान मिला.

Hyundai Motor India का इश्यू ₹27,870.16 करोड़ का है

Hyundai Motor India का इश्यू ₹27,870.16 करोड़ का है. इसके लिए कंपनी Hyundai Motor India के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) यानी OFS के जरिए ₹27,870.16 करोड़ (Hyundai IPO Price) के 142,194,700 शेयर बेचे.

हुंडई ने एक भी नया शेयर जारी नहीं किया. यह देश का सबसे बड़ा IPO है. इससे पहले सबसे बड़े IPO का रिकॉर्ड LIC के नाम था, जो ₹20,557 करोड़ का इश्यू लेकर आया था.

Retail investors अधिकतम 98 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे

E Motor India Limited ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹1865-₹1960 तय किया था. Retail investors कम से कम एक लॉट यानी 7 शेयरों के लिए बोली (Hyundai IPO Price) लगा सकते थे.

अगर आपने IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹1960 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया होता तो आपको (Hyundai IPO Price) इसके लिए ₹13,720 का निवेश करना पड़ता.

Hyundai IPO Price Update News

वहीं, Retail investors अधिकतम 13 लॉट यानी 98 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी price band के हिसाब से ₹192,080 का निवेश करना (Hyundai IPO Price) पड़ता.