मुंबई. कभी देश की सड़कों पर मारुति 800 औऱ आल्टो को कड़ी टक्कर देने वाली हुंडई मोटर्स की सुपरहिट हैचबैक कार सैंट्रो फिर से भारतीय सड़कों पर दौड़ने को तैय्यार है.

1998 में लांच हुई इस कार ने खूब धूम मचाई थी लेकिन कंपनी ने जब 2014 में इसका प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया तो इसके चाहने वालों के दिल टूट गए थे. अब कंपनी ने अपनी सुपरहिट कार को नए रंग-रुप औऱ कलेवर में लांच करने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि कंपनी अपनी आई-10 कार को इस नई सैंट्रो से रिप्लेस करेगी.

नई सैंट्रो के खास फीचर्स होंगे, इसका टाल ब्वाय डिजाइन, बड़े विंडो पैनल्स, स्टील व्हील्स विद फुल व्हील कवर साथ में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम. कंपनी के सीईओ वाई.के.कू ने कहा कि इस साल दीवाली के आसपास कंपनी इस कार को लांच करेगा. यानि कि कंपनी अक्टूबर में इस इस कार को यूजर्स के लिए ला सकती है. इसके साथ ही कार का फर्स्ट लुक कंपनी अगस्त के आसपास तक लांच कर सकती है.

कपंनी इस वक्त बाजार में मौजूद पाप्युलर हैचबैक को टक्कर देने के लिए ये कार लांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक इसके बेस माडल की कीमत 4 लाख के आसपास होगी जबकि टाप माडल की कीमत 6 लाख के आसपास रहेगी.