Hyundai Motor India IPO: हुंडई इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होंगे. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये तय किया है. इसके लिए कम से कम 13,720 रुपये की बोली लगानी होगी.

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 27,870 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. हुंडई मोटर इंडिया का यह इश्यू भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है. अभी तक यह उपलब्धि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नाम है, जिसने 2022 में 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया था.

इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे बल्कि कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 14.22 करोड़ मौजूदा शेयर बेचेंगे. कंपनी के मुताबिक, 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 14.22 करोड़ इक्विटी शेयर भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे.

13,720 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा (Hyundai Motor India IPO)

हुंडई मोटर के आईपीओ में निवेश ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड में और 7 शेयरों के लॉट में किया जा सकता है. इसके मुताबिक, ऊपरी बैंड पर बोली लगाने पर न्यूनतम 13,720 रुपये का निवेश करना होगा. हुंडई कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 186 रुपये की छूट मिलेगी.

इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. आईपीओ के तहत शेयरों का आवंटन 18 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा. फिर 22 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी.

हुंडई मोटर इंडिया चौथी सबसे बड़ी सूचीबद्ध ऑटो कंपनी होगी

हुंडई मोटर इंडिया शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली चौथी सबसे बड़ी कंपनी होगी. मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद यह चौथी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होगी. मारुति के बाद हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है.