Hyundai Motor Q3 Results: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1 हजार 161 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ (समेकित शुद्ध लाभ) दर्ज किया है. सालाना आधार पर इसमें 19 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 1 हजार 425 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हुंडई मोटर का समेकित परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत घटकर 16 हजार 648 करोड़ रुपए रह गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 16 हजार 875 करोड़ रुपए था. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त राशि को राजस्व कहा जाता है.
कुल आय 2 प्रतिशत घटकर 16 हजार 893 करोड़ रुपए रही
तीसरी तिमाही में कुल आय की बात करें तो हुंडई मोटर ने 16 हजार 893 करोड़ रुपए कमाए हैं. सालाना आधार पर इसमें 2.03 प्रतिशत की गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 17 हजार 244 करोड़ रुपए कमाए थे.
लिस्टिंग के बाद हुंडई के शेयर्स में गिरावट (Hyundai Motor Q3 Results)
नतीजों के बाद हुंडई मोटर के शेयर आज (बुधवार, 29 जनवरी) (1.91%) की गिरावट है. पिछले 5 दिनों में शेयर ने 5.79 प्रतिशत और एक महीने में 9.44 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें