मुंबई. हुंडई इंडिया ने अपनी सीडान क्लास कार वेरना का 1.4 लीटर पेट्रोल वर्जन लांच कर दिया. इस मिड साइज सीडान का बेस वैरिएंट 7.80 लाख की एक्स शोरुम प्राइस के साथ कंपनी ने लांच किया है जबकि टाप वर्जन 9.10 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत के साथ लांच किया है.

नई वेरना की खासियतों की बात की जाय तो 1368 सीसी का पेट्रोल इंजन इस कार में मौजूद है. फाइव स्पीड मैनुअल गिअर बाक्स है जो कि 98.6 हार्सपावर की ताकत औऱ 134 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. खास बात ये है कि इस मिड साइज सीडान का ये दूसरा पेट्रोल वर्जन है. इसका पहला वर्जन 1.6 लीटर आप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है.

नई पेट्रोल वेरना का 1.4 लीटर का इंजन बिल्कुल आई-20 आटोमैटिक वाला ही होगा. खास बात ये है कि हुंडई इसे हैचबैक सेगमेंट से जल्द ही हटाने वाली है. गाड़ी में सारे फीचर 1.6 लीटर वर्जन वाले ही होंगे. इसका बेस वर्जन 1.4 ई 15 इंच के स्टील व्हील्स, डुअल एअरबैग, एबीएस, टिल्ट स्टीयरिंग, पावर मिरर, ट्रिप कंप्यूटर औऱ रिअर आर्म रेस्ट के साथ मार्केट में आ गया है. वहीं वेरना 1.4 ईएक्स में कीलेस इंट्री, रिअर पार्किंग सेंसर्स, प्रोजेक्टर फाग लैंप्स, फ्रंट आर्म रेस्ट, 5.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, चार स्पीकर्स, क्रूज कंट्रोल, रिअर एसी वेंट्स औऱ ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट उपलब्ध है.

सबसे खास बात इस कार की फ्यूल इफिशिएंसी को लेकर है. कंपनी का दावा है कि कार 19.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. इसके साथ ही हर रास्ते पर आपको आरामदायक सफर इस मिड साइज सिडान में मिलेगा. अगर आप भी पेट्रोल वर्जन की मिड साइज सिडान लेना चाह रहे हैं औऱ आपका बजट सात से आठ लाख रुपये के बीच है तो हुंडई वेरना आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकती है.