साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई की भारतीय ईकाई की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि जल्द ही भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा. भारतीय बाजार में छोटी और किफायती एसयूवी कारों की डिमांड को देखते हुए हुंडई भी इस सेगमेंट में एंट्री मारने जा रही है. फिलहाल टाटा पंच को इस सेगमेंट में ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और अब मारुति भी अपनी फ्रॉक्स को लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में हुंडई ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है.
हुंडई ने बुधवार को बताया कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है यह हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी होगी, जिसके बारे में मार्केट में पिछले काफी दिनों से चर्चा है. हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरूण गर्ग ने कहा कि आज जब आप बाहर सोचते हैं, जब आप एक्सप्लोरेशन और ट्रैवल के बारे में सोचते हैं तो आप एक एसयूवी के बारे में सोचते हैं. हुंडई नए मोबिलिटी अनुभवों को प्रेरित करने वाली कंपनियों में से एक रही है और हम एक बार फिर ग्राहकों को एक नई एसयूवी के साथ उत्साहित करने के लिए तैयार हैं, जो जल्द ही आ रही है.
कहा जा रहा है कि Hyundai इस छोटी SUV के लिए Ai3 कोडनेम का उपयोग कर रही है. इस एसयूवी में कंपनी की ग्रैंड आई10 के इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाली नई एसयूवी कॉम्पैक्ट सेगमेंट की होगी. फिलहाल इस एसयूवी को एआई3 कोडनेम से टेस्ट किया जा रहा है.
फीचर लोडेड होगी हुंडई की माइक्रो एसयूवी
Ai3 में डुअल टोन इंटीरियर और बेहतरीन डैशबोर्ड के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेगी.
क्या होगी कीमत
कीमत की बात करें तो नई कार में हुंडई कैस्पर की तरह एक बहुत ही कॉम्पैक्ट और आकर्षक डिजाइन होने की उम्मीद है, लेकिन यह थोड़ी लंबी है. कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाने का अनुमान है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, और यह अनुमान लगाया गया है कि यह उन ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय पसंद होगी जो एक स्लीक और फीचर-पैक एसयूवी की तलाश में हैं.
इसे भी पढ़ें –
- BPSC री-एग्जाम के बाद प्रशांत किशोर पर होगी कार्रवाई! आमरण अनशन और परीक्षा को लेकर पटना डीएम चंद्र शेखर का बड़ा बयान
- किसानों की बल्ले-बल्ले ! बाजार में बढ़ी मंडुआ की मांग, 4200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब हो रही खरीदी
- Tamil Nadu: पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, 6 मजदूरों की मौत
- IIT Student Suicide: आईआईटी छात्र ने किया सुसाइड, पंखे से लटकता मिला शव, हॉस्टल में मचा हड़कंप
- युवाओं के लिए अच्छी खबरः अग्निवीर भर्ती के लिए 6 से 13 जनवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक