मनोज यादव, कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम भैसमा के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में जहां बाइक सवार पति-पुत्र की मौके पर मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है.
घटना के चश्मदीदों के अनुसार, हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी, ऐसे में बाइक CG 11 AE 9289 का सवार खुद को बचा पाता उससे पहले वह हाइवा के पहियों के नीचे आ गया. दुर्घटना के बाद भारी वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, वहीं हाइवा के पीछे वाहनों की कतार लग गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
आखिर कब पुलिस की खुलेगी नींद
कोरबा क्षेत्र में बेलगाम भारी वाहनों की वजह से आए दिन मासूम लोगों की जान जा रही है, लेकिन पुलिस गहरी नींद में सोई हुए है. परिवहन विभाग रुटिन में काम किस तरह से करता है, यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन इसके इतर ड्राइवरों की जांच जैसी कवायद करने पुलिस की भी इच्छा नजर नहीं आती है. वहीं जनप्रतिनिधि भी भारी वाहनों से हो रही दुर्घटना को लेकर जिस तरह की चुप्पी साधे रहते हैं, उससे कई तरह की शंकाएं जन्म लेती हैं.