प्रवीण साहू, अभनपुर। मगरलोड इलाके से आने वाली भारी-भरकम रेत गाड़ियां महज दो सौ रुपए की पर्ची कटाकर गोबरा-नवापारा शहर के भीतर से दनदनाते निकल रही हैं. त्योहारी सीजन में हादसे की आशंका पर लोगों ने रविवार सुबह लोगों ने नगर के काली मंदिर के सामने रेत ले जा रही एक हाइवा को रोककर हंगामा मचाया. करीबन घंटे भर बाद सक्रिय हुई खनिज विभाग ने गाड़ी की जब्ती बनाकर थाने ले गए.
इस वाकये ने पूरे खनिज विभाग के अधिकारियों की पोल खोलकर रख दी. रेत ले जा रही हाइवा को रोके जाने के संबंध में जब लल्लूराम डॉट कॉम संवाददाता ने खनिज विभाग के क्षेत्रीय सर्वेयर भारद्वाज से चर्चा की, तो उन्होंने कार्रवाई करना तो दूर, उल्टे मामले की जानकारी पुलिस को देने की सलाह दे डाली. इसके बाद खनिज विभाग के संचालक अनुराग दीवान से संपर्क करने पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अधीनस्थों को निर्देशित किया.
इसके बाद खनिज विभाग रायपुर के सुपरवाइजर वीरेंद्र बेलचंदन स्टाफ के साथ थाना गोबरा नवापारा पहुंचे और संबंधित 12 चक्का वाहन को विधिवत जब्त कर प्रकरण बनाया. बेलचंदन ने बताया कि वाहन में रेत रॉयल्टी नहीं है, प्रकरण बनाया गया है, जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला कार्यालय को पेश किया जाएगा.
चौबीसों घंटे दौड़ती है सड़क पर मौत
बता दें कि नवापारा नगर के आबादी के बीच से चौबीसों घंटे लगातार रेत गाड़ियां दनदनाते हुए निकल रही हैं. इससे नागरिकों की जान को लगातार खतरा बना हुआ है, और पूर्व में कई घटनाएं हो भी चुकी है. लेकिन पालिका प्रशासन हमेशा मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहता है. जानकार बताते हैं कि पालिका के कुछ कर्मचारी रोज रात को सोमवारी बाजार पुल के पास बैठकर हाइवा चालकों से कचरा संग्रहण शुल्क 200 रुपए प्रति वाहन की दर से वसूली करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक