भारतीय जनता पार्टी के नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने आज आखिरी चरण के चुनाव के लिए वोट दिया. उन्होंने अपना वोट पश्चिम बंगाल की बेलगचिया लोकसभा सीट पर दिया. उन्होंने कहा कि ‘मैं भाजपा कैडर हूं, मैंने अपनी ड्यूटी निभा दी है. कल से फ़िल्मों की बात करूंगा, क्योंकि मुझे अपने परिवार की भी पालना है.’

पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है जिनमें दमदम, जादवपुर,बशीरहाट, जयनगर, बारासात,मथुरापुर, डायमंड हार्बर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर शामिल हैं.

अभिषेक बनर्जी ने वोट डाला, बोले- यह मोदी सरकार को सबक सिखाने का चुनाव

TMC के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने मतदान किया. यह चुनाव मोदी सरकार को सबक सिखाने का चुनाव है. 4 जून को चौंकाने वाले नजीते आएंगे.

9 चरण के चुनाव में कुल 904 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमे सबसे प्रमुख हैं पीएम मोदी, निशिकांत दुबे, रवि शंकर प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल और आरजेडी से मीसा भारती हैं.  

मण्डी से कंगना रनौत पहली बार चुनावी रण में उतरी हैं, जहां आज उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. जिन सीट पर आज चुनाव हैं उनमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सीट हमीरपुर, रवि किशन की सीट गोरखपुर, टीएमसी के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की सीट डायमंड हार्बर है.

चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल पर 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से लेकर आखिरी चरण 1 जून को शाम 6:30 बजे तक रोक लगाई है.

लोकसभा चुनाव के 6 चरणों में वोटिंग 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई और 25 मई को हुई थी.

आखिरी चरण का मतदान आंध्रप्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी है. उड़ीसा में भी आखिरी के चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए मतदान हो रहा है.

4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. आज आखिरी चरण की वोटिंग में फिल्मी स्टार और पार्टियों के स्टार प्रचारकों की किस्मत का फैसला होगा.