
पटियाला. पंजाब के पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट मामले में हर दिन नया मोड आता नजर आ रहा है. कर्नल के परिवार की नाराजगी बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस विभाग अपनी सफाई और तर्क देते नजर आ रहे हैं. इन सभी के बीच में अब पंजाब के डीजीपी ने बयान दिया है और उन्होंने कहा है कि इस विषय को पुलिस और आर्मी की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए.

आपको बता दें कि कर्नल और उनके बेटे के साथ पार्किंग विवाद को लेकर पुलिस ने की मारपीट और अभद्रता के बाद जसविंदर कौर ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और ये तक कह दिया कि वो किसी भी आरोपी को छोड़ने के इरादे में नहीं है. इसके बाद पुलिस अफसर को निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए जाने के बाद कुछ पुलिस कर्मी ने करनाल की पत्नी से माफी भी मांगी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है लेकिन उसके बाद भी कर्नल के परिवार का गुस्सा शांत नहीं हुआ है वह न्याय की अपील कर रहे है. इस सभी के बीच में कर्नल की पत्नी का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा है कि उनका बेटा इस देश में नहीं रहना चाहता, इसका कारण उसके और उसके पिता के साथ हुआ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार है. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को साबित करना चाहती हूं कि देश में न्याय मिलता है और यही कारण है कि तब से लेकर आज तक पुलिस में न्याय मांगने के लिए वह हर कार्य कर रही हूं जो उसके हक में है.
डीजीपी पर लगाए आरोप
उन्होंने डीजीपी पर आरोप लगाया है और कहा कि हम जब एफआईआर करने के लिए उनसे मिलने के लिए गए तो हमें डेढ़ घंटे तक रास्ता देखना पड़ा और रास्ता देखने के बाद भी वह हमसे मिले भी नहीं और चले गए उनका यह व्यवहार हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.
DGP गौरव यादव बोले- इसे आर्मी vs पुलिस मत बनाओ
इस पूरे मामले में अब जीपी गौरव यादव ने बयान दिया उन्होंने कहा है कि मैं आर्मी का सम्मान करता हूं और मैं भी आर्मी बैकग्राउंड से हूं. मेरे पिता एक आर्मी अफसर है मुझे इस घटना को लेकर काफी दुख है लेकिन इस विषय को पुलिस विभाग और आर्मी की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए. जिन्होंने गलती की है उन्हें सजा जरूर मिलेगी और इसके लिए सारी चीज की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके पहले पंजाब पुलिस, आर्मी, एयर फोर्स पैरामिलिट्री जैसे सभी विभाग मिलकर पंजाब में शांति लाने के लिए काम किए हैं और आगे भी ऐसी ही स्थिति बनी रहे मैं चाहता हूं. पुलिस विभाग और आर्मी ने मिलकर कई बड़े ऑपरेशन किए हैं और पंजाब से आतंकवाद को खत्म किया है.