बरेली. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बगावती तेवर दिखाए हैं. वरुण गांधी ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं. जनता के हक की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अकेला ऐसा सांसद हूं, जो जनता के हक की आवाज उठाता हूं. कुछ लोग राजनीति ठेकेदारी में चला रहे हैं.
वरुण गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र में पहुंचे. समर्थकों ने गांव कुतुबपुर में भाजपा सांसद का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने गांव न्यामतपुर , कनकपुरी, ढाकिया ठाकुरान मोहम्मदपुर, मदनापुर, पदमी गुलड़िया, जाम अन्तरामपुर, लखनपुर, बकौली, उनई आदि गांवों में जनसंवाद किया.
इसे भी पढ़ें – वो लोग गुलाम हैं जो धर्म के नाम पर देते हैं वोट – वरुण गांधी
भाजपा सांसद ने कहा कि देश में सबको अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में मिले. अच्छी सड़कें हो. जो लोग आज अपने बच्चों के संघर्ष कर रहे हैं, आगे उनके बच्चों को संघर्ष न करना पड़े. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को चाट रहा है. हालत ऐसे हैं कि एक बुजुर्ग को अपने बेटे की उम्र के अधिकारी से साहब कहना पड़ता है, जबकि अफसर का वेतन जनता की जेब से जाता है.
इसे भी पढ़ें – सांसद वरुण गांधी ने इस काम को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- क्रूरता ही नहीं, यह सरासर लापरवाही…
वरुण गांधी ने कहा कि अगर ईमानदारी और देशभक्ति के लिए आवाज नहीं उठाई तो हमारे देश में हमेशा के लिए लोकतंत्र शांत हो जाएगा. इसलिए जनता को अपने हक की आवाज उठानी है. उन्होंने कहा कि देश मेरा भी है, मैं क्यों डरूं. जनता के हक की आवाज उठाता रहूंगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक