लखनऊ. आरएसएस के प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता हूं. मैं संघ के आदेश को कभी नहीं टालता.

राजनाथ सिंह ने कहा कि ठाकुर संकठा प्रसाद अनुशासन के मामले में बेजोड़ हैं. पुस्तक का शीर्षक कर्मयोगी संकठा प्रसाद है, लेकिन वह निष्काम कर्मयोगी थे. उनकी कड़क आवाज में भी अपनापन था. जो व्यक्ति मन का बड़ा होता है वह लोगों के दिल को जीत लेता है वह खुद भी आनंदित रहता है और लोगों को भी खुश रखता है. संकठा प्रसाद छोटे मन के नहीं थे. बड़े मन का व्यक्ति आध्यात्मिक होता है. इसका मतलब यह नहीं कि वह मंदिर या धर्मस्थल पर जाए. ठाकुर साहब का मन बड़ा था.

इसे भी पढ़ें – समय पर चाय नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, इलाज के दौरान तोड़ा दम

उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि संकठा जी का पुनर्जन्म नही होगा, उन्हें मोक्ष प्राप्त होगा. उन्होंने राष्ट्रधर्म का पालन किया. वह संघ के स्वयंसेवक थे, किसान संघ में भी उन्होंने राष्ट्र के लिए काम किया. उन्होंने कहा था कि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा. कृषि ऋण पर 14 से 18 फीसदी ब्याज 4 प्रतिशत करना चाहिए. यह उनका भी सुझाव था. किसान कॉल सेंटर भी उनके मार्गदर्शन से शुरू हुआ कराया गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक