चंडीगढ़। जाने-माने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड ने एक मार्मिक पोस्ट लिखी है, जिसे पढ़कर किसी को भी उनके दुःख का अंदाजा हो जाएगा. दरअसल 15 फरवरी को दीप सिद्धू की मौत सड़क हादसे में हो गई है. हादसे के वक्त दीप की गर्लफ्रेंड रीना रॉय उनके साथ गाड़ी में थीं. वो खासतौर पर विदेश से वेलेंटाइन डे मनाने के लिए आई थीं. हादसे में उन्हें भी मामूली चोट आई है. रीना ने इंस्टाग्राम पर मार्मिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ”मैं टूट चुकी हूं. मैं अंदर से मर चुकी हूं. कृपया अपनी इस सोलमेट के पास वापस आ जाओ. तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझे किसी भी जीवन में नहीं छोड़ोगे. मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरी जान. मेरे सोल ब्वॉय तुम मेरे दिल की धड़कन हो.” 

मैं दीप सिद्धू की मौत का जिम्मेदार, जानिए आरोपी ट्राला चालक कासिम ने और क्या बोला, दुर्घटना के दिन की बताई पूरी दास्तां

 

जल्द शादी करने वाले थे दीप और रीना

रीना ने लिखा कि ”अब मैं अपनी धड़कन के बिना कैसे जीवित रहूंगी. अभी-अभी तो हम अपने लिए फ्यूचर प्लान बना रहे थे, लेकिन इस हादसे ने सब खत्म कर दिया. मैं अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हूं, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि तुमने मेरे कान में आकर आई लव यू कहा. सोलमेट्स एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते, अब मैं तुमसे दूसरी दुनिया में आकर मिलूंगी.” इस भीषण सड़क हादसे में दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड रीना की जान बच गई, लेकिन दीप के जाने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

 

वेलेंटाइन मनाने अमेरिका से भारत आई थीं रीना

हादसे से एक दिन पहले ही दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड रीना राय वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका से भारत आई थीं. जहां 14 फरवरी को दोनों ने पूरा दिन साथ बिताया था. दीप और रीना ने साथ पोज देते हुए एक सेल्फी ली थी. दोनों ही इस तस्वीर में बेहद खुश दिख रहे हैं. इस फोटो को रीना ने इंस्टाग्राम पर हैप्पी वेलेंटाइंस डे लिखकर शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार भी किया था. बता दें कि रीना राय खुद एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं. दीप और रीना साथ में फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों में प्यार पनपा और वे जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे थे.

कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का तंज, ‘हास्य कविता कही होगी, नेता सीरियस हो गए, अगर मैं आतंकवादियों के साथ होता, तो क्या गिरफ्तारी नहीं होती’

 

बता दें कि पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत सड़क हादसे में हो गई थी. कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर एक रोड एक्सीडेंट में उनकी स्पॉट डेथ हो गई थी. पुलिस ने आरोपी ट्रॉला चालक कासिम खान को गिरफ्तार कर लिया है. सोनीपत के खरखौदा पुलिस की पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसकी गलती के कारण ही दीप सिद्धू की मौत हो गई है. आरोपी ड्राइवर कासिम खान ने बताया कि उसने ट्राले को अचानक से ब्रेक लगा दिए थे, जिसके कारण पीछे से आ रही दीप सिद्धू की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.