महाराष्ट्र को राज्य का 21वां मुख्यमंत्री मिल चुका है. 12 दिन से राज्य में सीएम को लेकर चल रही कश्मकश अब खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र की कमान सभांली है. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में एनडीए ने शक्ति प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम की अगुवाई में एनडीए के तमाम सहयोगी दल के नेता मंच पर एक साथ मौजूद रहे. शपथग्रहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीएम साय सहित 2 हजार से ज्यादा अतिथि शामिल होने पहुंचे.
एकनाथ शिंदे ने ली पहली बार बने डिप्टी सीएम, शिंदे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली
6वीं बार डिप्टी सीएम बने अजित पवार
शपथग्रहण समारोह में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योर्तिदित्य सिंधिया व बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीयमंत्री मौजूद रहे, इसके अलावा एनडीए के तमाम घटक दल के नेता नीतीश कुमार, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य नेता शामिल हुए.
महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी पहुंचे. आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त और सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम वीआईपी मौजूद थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें