महाकुंभ 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य, दिव्य और अलौकिक महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां आने वाले साधु-संत आम जनमानस में भी आस्था और विश्वास को बढ़ाते हैं। इसी बीच महाकुंभ में आए कुछ साधु संत अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्हीं में से एक IITian बाबा हैं। इंजीनियर से संन्यासी बने अभय सिंह ग्रेवाल ने एक बार बड़ा बयान दिया है।

‘हमें अपने मंदिर वापस चाहिए…’, स्वामी सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान, बोले- मस्जिद और गिरजाघर की व्यवस्था शासन के अधीन नहीं, तो मंदिर की क्यों ?

IITian बाबा अभय सिंह ग्रेवाल ने खुद को ईश्वर से भी बड़ा बताते हुए कहा, ‘मैं विष्णु से भी बड़ा, मैं शून्य में समाहित हूं, जाग्रत है मेरी चेतना”। उनके इस बयान के बाद महाकुंभ में आए बड़े-बड़े संतों महात्माओं में हड़कंप मच गया। कोई नाराज़ है तो कोई खामोश है। सुर्खियों में छाए IITian बाबा ने बड़े बड़े साधु-संतों का रास्ता रोक दिया है। महाकुंभ पहुंच रहे भक्त IIT बाबा की तलाश में घूम रहे हैं।

MahaKumbh 2025 : यूपी कैबिनेट बैठक की सारी तैयारियां पूरी, 11: 25 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे योगी, 12 बजे शुरू होगी बैठक

IITian बाबा अभय सिंह ने महाकुंभ में मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, मैं स्वयं का गुरू, मैं ही ब्रह्म, मैं संसार का इस पृथ्वी का राजा बनूंगा। बाबा गंगा किनारे बहुत बड़ा तांत्रिक अनुष्ठान कर रहे हैं। उन्होंने कहा मुझे सिद्धि हासिल है। “वर्ल्ड कप और क्रिकेट के हर मैच की स्क्रिप्ट मैं करता हूं, सब मैं तय करता हूं, पंड्या को गेंदबाजी के लिए लास्ट में मैंने कहा था। मैं सब बता सकता हूं, मैं सब कुछ कर सकता हूं, मुझे महादेव बोल रहे थे मैं करता जा रहा था”