नई दिल्ली. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलंबन के विरोध में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA से जुड़े दलों के सांसद 24 घंटे के धरने में शामिल हुए. सांसद संजय सिंह के साथ सुर में सुर मिलाते कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी निलंबन के खिलाफ प्रतिरोध दर्ज कराया. शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कविता के माध्यम से मणिपुर हिंसा का दर्द सुनाया.
‘दर्द कितना किसे अब सुनाएं सुनो, जख्म जाकर कहां अब दिखाएं सुनो, रोए चिखें या फिर गिड़गिड़ाएं सुनो मैं मणिपुर हूं, मेरी सदाएं सुनो. मैं मणिपुर हूं, मेरी सदाएं सुनो. मैं मणिपुर हूं, मेरी सदाएं सुनो. कि सब्जवादी मेरी इन दिनों जर्द हैं क्या बताऊं कौन मेरा हमदर्द है. जिन पहाड़ों पे था नाज मुझको कभी, उन पहाड़ों से ऊंचा मेरा दर्द है. आ गई हैं हजारों बलाएं सुनो, मैं मणिपुर हूं मेरी सदाएं सुनो…’
इसे भी पढ़ें – निलंबित होने पर AAP सांसद संजय सिंह का संसद परिसर में धरना जारी, मणिपुर हिंसा के खिलाफ सदन में लगाए थे नारे
संसद परिसर में आधी रात को विपक्षी दलों की महफिल जमी जिसमें संगीत और स्वर के जरिए अपना विरोध जताया गया. इमरान प्रतापगढ़ी ने शब्दों को कविता में पिरोते हुए मणिपुर हिंसा को लेकर गीत सुनाया. उन्होंने बताया कि यह कविता दो दिन पहले ही तैयार किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक