धीरज दुबे. कोरबा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अजीत जोगी की सभा में उमड़ी भीड़ को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी की सभा मे उमड़ी भीड़ पर कहा कि भीड़ से न मुझे कोई खुशी न, न ही कोई चिंता है। जैसा लोग पूछते है उसको बता देता हूँ, इससे पहले रमन सिंह से जोगी और राहुल की सभा मे उमड़ी भीड़ को लेकर पुछे सवाल पर सीएम ने अजीत जोगी की सभा मे ज्यादा भीड़ होने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद जब कोरबा में पत्रकारों ने पूछा कि उनको अजीत जोगी की सभा मे कांग्रेस की अपेक्षा जुट रही अधिक भीड़ से खुशी है या चिंता। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते उन्होंने कहा कि मुझे उनकी सभा से न खुशी है न चिंता! मीडिया वाले जैसा पूछते है बता देता हूँ।

मुझे पार्ट-1 व पार्ट-2 से कोई लेना-देना नहीं

कर्नाटक में हुए राजनीतिक उथल पुथल के बाद छत्तीसगढ़ में कर्नाटक पार्ट-2 की स्क्रिप्ट लिखे जाने को लेकर सीएम ने साफ कहा कि उनको पार्ट-1 और पार्ट 2 से कोई लेना देना नहीं। उनसे पूछे सवाल का संदर्भ छत्तीसगढ़ में तेज़ी से उभर के रहे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चुनाव के बाद किंग मेकर की भूमिका में होने की स्थिति को लेकर पूछा गया था।

देखो मेरा चेहरा कितना झुलस गया है

पत्रकारवार्ता के दौरान सीएम ने माहौल हल्का करने के लिए चुटीले अंदाज में कहा कि पार्टी वाले मुझे आराम करने नहीं देते है देखो मेरा चेहरा कितना झुलस गया है। अभी एक महीने की जनसंपर्क यात्रा की, अब विकास यात्रा फिर अगस्त में फिर से यात्रा निकलेगी। पार्टी वाले आराम ही नहीं करने देते है।

एससी-एसटी के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं बीजेपी ने बनाई : विपक्ष के लगातार एस सी एस टी विरोधी सरकार होने के जवाब में सीएम ने दो टूक कहा कि एस सी एस टी के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं बीजेपी ने बनाई है।

सड़क और दाढ़ी एक तरह है मेंटेन नहीं करेंगे तो बढ़ती रहेगी : कोरबा के खराब सड़को को लेकर पूछे सवाल पर डॉ रमन ने सड़क की तुलना दाढ़ी से करते कहा कि सड़क और दाढ़ी एक तरह है मेंटेन नहीं करेंगे तो बढ़ती ही जाएगी।

हम सबको बुलाते है कोई आता है कोई बाद में आकर मिलता है

133 करोड़ के जल आवर्धन योजना के लोकार्पण में कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर रेणु अग्रवाल व विधायक जयसिंह अग्रवाल के नहीं पहुंचने पर सीएम ने चुटीले अंदाज पर कहा कक हम विकास यात्रा में कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित करते है. मंच पर कोई आता है कोई नहीं आता लेकिन बाद में आकर सब मिल लेते है।