चंडीगढ़। जाने-माने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत सड़क हादसे में हो गई थी. कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर एक रोड एक्सीडेंट में उनकी स्पॉट डेथ हो गई थी, जिससे उनके प्रशंसकों में भारी निराशा थी. पुलिस ने आरोपी ट्रॉला चालक कासिम खान को गिरफ्तार कर लिया है. सोनीपत के खरखौदा पुलिस की पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसकी गलती के कारण ही दीप सिद्धू की मौत हो गई है.

कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का तंज, ‘हास्य कविता कही होगी, नेता सीरियस हो गए, अगर मैं आतंकवादियों के साथ होता, तो क्या गिरफ्तारी नहीं होती’

 

आरोपी ड्राइवर कासिम खान ने बताया कि उसने ट्राले को अचानक से ब्रेक लगा दिए थे, जिसके कारण पीछे आ रही दीप सिद्धू की गाड़ी जबरदस्त तरीके से टकरा गई. दीप सिद्धू के साथ उस वक्त उनकी महिला मित्र रीना थीं, उन्हें मामूली चोट आई. एयर बलून खुलने से वे बच गईं, लेकिन दीप सिद्धू की साइड का एयर बलून खुलने के बाद फट गया और वे बुरी तरह घायल हो गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. ड्राइवर ने बताया कि हादसे के बाद वह बुरी तरह से डर गया था और मौके से भाग गया.

 

KMP एक्सप्रेस-वे पर 15 फरवरी को हुआ था एक्सीडेंट

बता दें कि पंजाबी एक्टर और लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू 15 फरवरी की शाम को अपनी गर्लफ्रेंड रीना रॉय उर्फ राजविंदर कौर के साथ स्कॉर्पियो में दिल्ली से KMP के रास्ते पंजाब जा रहे थे. सोनीपत के खरखौदा में पीपली टोल के पास उनकी कार की पीछे से एक ट्राले में टक्कर हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में दीप की मौत हो गई थी, वहीं रीना घायल हुई थीं. एसपी सोनीपत राहुल शर्मा ने फरार ट्राला चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया था. खरखौदा पुलिस ने गुरुवार शाम को फरार चालक कासिम खान निवासी गांव सिंगारा, जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया. थाना खरखौदा के SHO जसपाल सिंह ने बताया था कि कासिम खान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री या खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल- कवि कुमार विश्वास

 

हादसे के समय दीप सिद्धू सफेद कलर की स्कॉर्पियो में सवार थे. अभी ऐसा माना जा रहा है कि उनकी SUV की स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा रही होगी, क्योंकि इस टक्कर में ट्रक का चैसिस पूरी तरह डैमेज है और उसके टायर फट गए हैं. वहीं, ट्रक धीमी रफ्तार से चल रहा था. दरअसल, ट्रक कोयले से लदा हुआ था और टोल के पास थोड़ी चढ़ाई है, जिस कारण माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा होगी. दीप सिद्धू के शव का अंतिम संस्कार पोस्टमॉर्टम के बाद लुधियाना में किया गया.