बांदा. पैलानी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला. उसकी जेब में सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी द्वारा मृतक के परिजन को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने से परेशान होकर जान देने का जिक्र है.

पैलानी थाना क्षेत्र के खरेई गांव में शनिवार सुबह करीब 8 बजे केशव प्रसाद (28) पुत्र रघुराई प्रजापति का घर की कोठरी में धन्नी से रस्सी के फंदे से शव लटका मिला. सुबह पिता खेत पर पानी लगाने गया था और बड़ा भाई मुन्नूलाल जो राजमिस्त्री है गांव में ही एक जगह काम करने गया था. पत्नी करीब साढ़े सात बजे घर से कुछ दूरी पर लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी भरने गई थी. लगभग आधा घंटे बाद वह पानी भरकर लौटी तो पति का शव लटका देख चीख पुकार मचाई.

पत्नी की चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मृतक के पिता व भाई को घटना की जानकारी दी. परिजन की सूचना पर खप्टिहा कलां चौकी इंचार्ज कृष्णदेव त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. उन्हें मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. मृतक के पिता ने पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया है. इसमें बताया कि केशव की शादी भरुआ सुमेरपुर से 9 मई 2022 को हुई थी. वह दो माह पहले हैदराबाद से मजदूरी करके घर लौटा था. उन्होंने किसी  भी आरोप से इंकार किया है. 

इसे भी पढ़ें – Crime News : रात में पत्नी ने पति और दो बेटों को उतारा मौत के घाट, पुलिस को फोनकर कहा- तीनों को मार डाला

थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. मृतक के पिता ने आत्महत्या का कारण पता होने से इंकार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया कि सुसाइड नोट मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक