बरेली. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि जनता की आवाज उठाने को लेकर कुछ लोगों ने मुझसे राजनीतिक नुकसान की बात कही थी, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है. आम जनता ने मुझे चुना है. जनता का सेवक बनकर हमेशा उनका साथ दूंगा. जनता के हक में आवाज उठाते रहेंगे.

सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले बहेड़ी विधानसभा के गांवों का दौरा किया. सांसद ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सरकारी नौकरियों के आठ करोड़ पद खाली हैं. इसके बाद भी बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं.

इसे भी पढ़ें – बेरोजगार संकट के दौर से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी किसी को कोई फिक्र नहीं – वरुण गांधी

उन्होंने कहा कि डेंगू से लगातार मौतें हो रही हैं. इसके बाद भी प्रशासन आंख मूंदकर सो रहा है. गांवों में जांच तक नहीं हो रही है. सांसद वरुण गांधी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक