Lok Sabha Election 2024. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कप प्लेट धोते और चाय परोसते हुए बड़े हुए हैं. उनका और चाय का रिश्ता बहुत गहरा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं चाय परोसते हुए बड़ा हुआ हूं. मोदी और चाय का रिश्ता भी बहुत गहरा है. कोई भी समाजवादी पार्टी पर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता. जो डूब रहा है उसे कोई वोट नहीं देगा. जनता उसे ही वोट देगी, जिसकी सरकार बननी तय है.’,

इसे भी पढ़ें – महंत के मोबाइल में मिले 300 से अधिक अश्लील वीडियो, मंदिर घाट के चेंजिंग रूम में लगाया था कैमरा, देखता था महिलाओं को कपड़े बदलते, अभी तक नहीं पकड़ पाई पुलिस

उन्होंने आगे कहा कि देश भारत की जनता को जान चुका है. गठबंधन बहुत अच्छा है. ये लोग घोर जातिवादी हैं. ये लोग घोर परिवारवादी हैं. जब भी इनकी सरकार बनती है तो ये लोग इसी आधार पर फैसले लेते हैं. प्रधानमंत्री ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यादव समुदाय में बहुत सारे होनहार लोग हैं, लेकिन उन्होंने (अखिलेश) केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक