कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी सीएम की कुर्सी का मुद्दा छाया रहा। सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच चल रही खींचतान का मुद्दे पर अब बीजेपी भी सवाल कर रही है। इस पर सीएम सिद्धारमैया ने खुद जवाब दिया है। दरअसल, विधानसभा के आखिरी दिन आज सीएम को उत्तर कर्नाटक के विकास से जुड़े मुद्दे पर हुई चर्चा का जवाब देना था।

जनता ने उन्हें 5 साल के लिए चुना-सिद्धारमैया

मुख्यमंत्री जैसे ही खड़े हुए बीजेपी के सदन में नेता आर अशोक और सुनील कुमार ने उनसे सवाल पूछ लिया कि क्या वो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे? इस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि जनता ने उनकी पार्टी को 5 साल के लिए चुना है, ये पार्टी का अंदरूनी मसला है। इस पर सदन में चर्चा अनावश्यक है। जब BJP के नेताओं ने बार-बार और अलग-अलग तरीके से सवाल पूछना शुरू किया तो सीएम को मजबूरी में बोलना पड़ा और उन्होंने कहा, ‘पिछले ढाई साल से CM हैं और आगे भी वहीं CM रहेंगे।’

डीके शिव कुमार ने कुर्सी पर ठोका था दावा

बता दें कि पिछले महीने डीके शिवकुमार ने सीएम की कुर्सी पर दावा ठोक दिया था और परोक्ष रूप से सिद्धारमैया को पद से हटने को कहा था। आलाकमान ने दोनों के बीच बैठक करवाई और कहा कि जल्द ही इस मसले को सुलझा लिया जाएगा। इसके बाद से ही सीएम यही कहते रहे हैं कि CM बदलने पर आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान का होगा, लेकिन आज विपक्षी दलों ने सदन में ऑन रिकॉर्ड सिद्धारमैया को ये कहने पर विवश कर दिया कि आगे भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे।

डिनर पर नहीं पहुंचे डीके शिव कुमार

गुरुवार रात को सीएम सिद्धारमैया ने अपने करीबी मंत्रियों के साथ मंत्री सतीश जारकीहोली के घर पर डिनर किया। इस डिनर में डीके शिवकुमार को आमंत्रण नहीं मिलना चर्चा का विषय बन गया। डीके समर्थक विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया कि 6 या 9 जनवरी को डीके शिवकुमार सीएम बना दिए जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m