रायपुर- विधानसभा चुनाव में बेलतरा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी रहे अनिल टाह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उनके कांग्रेस प्रवेश पर जेससीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अमित जोगी ने कहा कि मैंने अपने जीवन में अनिल टाह जैसा गद्दार नहीं देखा है. उनके कांग्रेस प्रवेश से हमारी पार्टी में जो ख़ुशी की लहर बही है, वो अभूतपूर्व है. चार बार नहीं चालीस बार वो अपने दल को चुनाव में निपटाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.
मैं दांवे के साथ अब बोल सकता हूं कि बिलासपुर लोक सभा में भी अब कांग्रेस ऐतिहासिक मतों से निपटेगी. इसका भी श्रेय केवल ‘बपौति टाह’ को ही जाएगा.
अमित जोगी ने ट्वीट कर भी अनिल टाह पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि कुछ लोगों के लिए कितना भी कर लो, दुनिया से लड़ लो, कम होता है. सत्ता की सुगंध उन्हें खिंची ले ही जाती है. जब वो 1999 में हमारा साथ छोड़ चुके थे, पापा मुख्यमंत्री बने और जब से 2003 में वापस आए हैं. हम सत्ता से कोसो दूर हो गए हैं. ऐसे लोग जितना दूर रहे उतना अच्छा है. कांग्रेस प्रवेश मुबारक!
कुछ लोगों के लिए कितना भी कर लो,दुनिया से लड़ लो,कम होता है।सत्ता की सुगंध उन्हें खिंची ले ही जाती है।जब वो ११९९ में हमारा साथ छोड़ चुके थे,पापा मुख्यमंत्री बने और जब से २००३ में वापस आए हैं हम सत्ता से कोसो दूर हो गए हैं।ऐसे लोग जितना दूर रहे उतना अच्छा है।कांग्रेस प्रवेश मुबारक https://t.co/FnCwLJAMqA
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) April 17, 2019