स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 में रविवार यानि आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला कोलकाता और दिल्ली के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इन दोनों के बीच होने वाला मैच रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों टीम लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लखनऊ की टीम पहले चार में से तीन मैच जीतकर तीसरे स्थान पर चल रही है. साथ ही संजू की रॉयल्स भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं.
LSG की बल्लेबाजी लाजवाब
आईपीएल सीजन 2022 में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. साथ ही जाइंट्स के ओपनर बल्लेबाज डीकॉक, दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अब तक अपने अच्छे प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है.साथ ही टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर के जुड़ने से लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हुई हैं.
मजबूत टीम के रुप में उभरी रॉयल्स
लखनऊ और रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. दोनों टीम क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम में से एक के रूप में उभरी है. टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं रॉयल्स के बल्लेबाजी की बात की जाए तो धाकड़ बल्लेबाज जॉस बटलर आईपीएल के शुरुआती में ही शतक जमाकर विरोधी टीम को चेतावनी दे डाली है. बटलर लगातार रनों की बौछार कर अब तक इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर रखा है. वहीं कप्तान सैमसन, देवदत्त पडिक्कल और शिमरोन हेटमायर भी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एविन लुइस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाई, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
राजस्थान की प्लेइंग संभावित इलेवन
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिध्द कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें