रायपुर- बीजेपी में हर रोज बनते नए समीकरणों के बीच मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपने विरोधियों को साफ संदेश दिया है कि अगला कौन बनेगा इसकी उन्हें चिंता नहीं है. उन्होंने नसीहत दी कि इस पर रात को गणित बिठाने की ज़रूरत नहीं है. ना ही रात को जागने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि रात को अच्छे से सोईए.  डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री जो भी बनेगा वो बेहतर काम करने वाला होगा. बेहतर नेतृत्व करने वाला बनेगा. छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता मुख्यमंत्री का फैसला करती है. रमन ने कहा कि हो सकता है जो भी मुख्यमंत्री बने, वह मुझसे बेहतर होगा.  मैं आज भी एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. उन्होंने कहा कि भले ही वो 65 साल के हो गए हैं लेकिन उनका दिल आज भी 17  साल का है
 

छत्तीसगढ़ में रिस्क लेने की क्षमता

संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमन सिंह काफी आत्मविश्वास से नज़र आए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ 17 साल का युवा राज्य है. ये उम्र उत्साह का है. छत्तीसगढ़ स्टार्टअप स्टेट है. उसके भीतर रिस्क लेने की क्षमता है. हमे डर नहीं है.  हमने रिस्क लेकर खाद्यान्न सुरक्षा योजना की शुरूआत की. देश ने सरााह. देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है, जिसने पैडी प्राॅक्योरमेंट की शुरूआत की.
खाध्यन्न सुरक्षा योजना शुरू की.

छत्तीसगढ़ 80 फीसदी ओडीएफ फ्री

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने संकल्प से सिद्धि अभियान को लेकर कहा कि ये संकल्प ना केवल देश के पीएम का संकल्प है बल्कि जन जन का संकल्प है. ये देश के लिए असंभव मौका था कि लालकिले की प्राचीर से खड़ा होकर देश के लिए संकल्प दिलाया. वह था स्वच्छता का ओडीएफ का. तब लगता था ये कैसा संकल्प था लेकिन आज ये ना केवल सरकार की योजना बनी बल्कि जन-आंदोलन बन गया. आज संकल्प लेने के बाद छत्तीसगढ़ में 80 फीसदी राज्य खुले शौच से मुक्त हो गया है. छत्तीसगढ़ ने तय किया है अक्टूबर 2018 तक खुले शौच से छत्तीसगढ़ मुक्त हो जाएगा.
यह पीएम का पहला संकल्प था. आज नये भारत के निर्माण का संकल्प लिया जा रहे है. नया भारत बनेगा इसके लिए जरूरी है नया रायपुर कैसा बनेगा. 2022 का छत्तीसगढ़ कैसा बनेगा. 2022 आते आते- आते विकास को छूने के लिए तैयार है या नही. इसे लेकर योजनाएं बनाई है.

कनेक्टिविटी से तरक्की

उन्होंने कहा कि जब तक कनेक्टिविटी वेहतर नही होगी देश तररकी नही कर सकता. नितिन गडकरी सड़कों को लेकर तेजी से काम कर रहे है. छत्तीसगढ़ में ही 25 हजार करोड़ के रोड बनाने का काम चल रहा है. कनेक्टिविटी को लेकर बस्तर में अच्छा काम शुरू किया है. बस्तर नेट के जरिये प्रदेश के किसी भी पंचायत से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. 50 लाख हाथों में हम स्मार्ट फोन निशुल्क देंगे जिससे मोदी की योजना से हर कोई जुड़ जाए. छत्तीसगढ़ की योजना से जुड़ जाएगी.
उन्होने बताया कि उनके एक मित्र ने कहा कि तुम क्यों 2022 की बात करते हो तुम्हारा कार्यकाल तो 2018 तक ही है.तो उन्होंने कहा कि वे भले ही 2018 तक रहें लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई ना कोई तो सीएम रहेगा. विजन तो होनी चाहिए. सीएम कौन होगा इसकी चिंता नही.

सुकमा के अस्पताल में 25 से 30 डॉक्टर

पहले सुकमा के अस्पताल में 25 से 30 डॉक्टर है. सर्जरी जो रही है. विश्वास जिंदा हुआ है. स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने बेहतर काम किया है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का बेहतर असर हुआ है. 2018 में संस्थागत प्रसव को पूरा कर देंगे. कुपोषण के मामले में चमत्कार हुआ है. 52 फीसदी से 30 फीसदी पर आ गया है. हमारा लक्ष्य इसे 12 फीसदी पर लाना है.

2022 तक नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प

अब नया भारत किसी को नया रायपुर में नहीं दिखेगा बल्कि बीजापुर, दंतेवाड़ा जाकर देखेगा और कहेगा कि ये है न्यू इंडिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने भी एक संकल्प लिया है 2022 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद का सफाया कर देंगे. हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. अब पीछे नही हो सकते. उन्होंने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा नही होती. उन्होंने कहा कि वे देश मे कहते हैं कि कहीं एकता देखनी है तो छत्तीसगढ़ चले जाएं.ये भाव छत्तीसगढ़ का है.