नई दिल्ली. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपक्षी I.N.D.I.A. के लिए देशभर में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि AAP संयोजक गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और पूरे देश में जाकर वोट मांगेंगे. वह 15 मई को लखनऊ में गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. 16 मई को झारखंड के जमशेदपुर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. मुंबई में 17 मई को चुनाव प्रचार करेंगे.
AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह गठबंधन के घटक दलों के लिए देश के अलग- अलग कोनों में जाकर देश की जनता से वोट की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. के सभी घटक दल चाहते हैं कि केजरीवाल उनके राज्य में आकर उनके लिए चुनाव प्रचार करें. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे देश में तेजी से बढ़ती जा रही है. पूरे देश की जनता उन्हें पसंद करती है और उनको चुनाव प्रचार करते हुए देखना चाहती है. AAP सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को साजिश करके जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया था और BJP किसी भी हालत में अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से दूर रखना चाहती थी. वह सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है. वह अब पूरे देश में जाकर लोकसभा चुनाव के बचे हुए चरणों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पूरा विश्वास है कि केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने से I.N.D.I.A. को फायदा पहुंचेगा और 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक