I-phone हुआ हैक, एप्पल के दावे की खुली पोल, शख्स ने कंपनी पर ठोंका 20 हजार करोड़ रूपये का भारी भरकम दावा
दिल्ली। दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एप्पल अपने क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए दुनियाभर में मशहूर है। कंपनी का दावा है कि उसका बनाया आईफोन कभी हैक नहीं हो सकता। अब कंपनी के दावे की पोल खुल गई है।
दरअसल, एप्पल का अपने मोबाइल हैंडसेट को लेकर किया गया दावा झूठा साबित हो गया है। एप्पल का कहना है कि उनका हैंडसेट काफी सुरक्षित है और इसको कोई हैक नहीं कर सकता लेकिन आईफोन को एक हैकर द्वारा हैक कर लिया गया। जिससे गुस्साए आईफोन यूजर ने आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल पर 2.6 बिलियन डॉलर यानी करीब बीस हजार करोड़ रुपए का क्षतिपूर्ति का केस कर दिया है।
कंपनी के खिलाफ यह केस दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्कर पाब्लो एस्कोबार के भाई ने किया है। ड्रग तस्कर के भाई रॉबर्टो एस्कोबार ने कहा कि उसका एप्पल आईफोन हैक हो गया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी। धमकी भरे पत्र आने के बाद उसने एप्पल कंपनी पर केस किया है। रॉबर्टो एस्कोबार ने लीगल नोटिस में एप्पल कंपनी पर इतनी बड़ी राशि का केस किया है। रॉबर्टो का फोन हैक करने के बाद फेसटाइम के जरिए उसका पता खोजा गया है। उसके बाद उसे धमकी भरे पत्र आने शुरू हो गए। अब वह कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुका है।