बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और देश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में से एक थीं. बांग्लादेश में उनका राजकीय अंतिम संस्कार किया गया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उन्हें अंतिम विदाई देने ढाका पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की और पीएम मोदी की चिट्ठी सौंपी. बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनके बेटे तारिक रहमान को मोदी का शोक संदेश सौंपा. चिट्ठी में मोदी ने खालिदा जिया के नेतृत्व, बांग्लादेश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान की सराहना की. यह मुलाकात भारत-बांग्लादेश संबंधों में एक नए अध्याय का संकेत देती है, खासकर बांग्लादेश में आगामी चुनावों और बीएनपी की संभावित भूमिका के मद्देनजर, जिससे दोनों देशों के बीच व्यवहारिक साझेदारी की उम्मीद है। ढाका में जयशंकर को भूटान, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल समेत दूसरे दक्षिण एशियाई देशों से आए प्रतिनिधियों के साथ एक ही हाल में ठहराया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी लिखते हैं, प्रिय तारिक रहमान साहब, आपकी मां और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. इस गहरे और व्यक्तिगत क्षति पर मेरी संवेदनाएं स्वीकार करें. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मुझे जून 2015 में ढाका में उनके साथ अपनी मुलाकात और बातचीत अच्छी तरह याद है.

जयशंकर ने अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है, ‘ढाका पहुंचने पर बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व पीएम के पुत्र तारिक रहमान से मुलाकात की। उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी का एक व्यक्तिगत पत्र भी सौंपा। सरकार और भारतीय जनता की तरफ से अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट की। भरोसा जताया कि बेगम खालिदा जिया की ²ष्टिकोण व मूल्यों के आधार हमारी साझेदारी को विकसित करने में मदद करेगी।’

पत्र में प्रधानमंत्री ने आखिरी में लिखा, कृपया एक बार फिर मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति और साहस प्रदान करें. मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए भी आपको शुभकामनाएं देता हूं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m