शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर. शहडोल की पूर्व विधायक शबनम मौसी छत्तीसगढ़ से चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शबनम मौसी ने नेताओं पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव जीतने के लिए नेता झूठे वादे करते है. ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहती हूं.

शबनम मौसी का कहना है कि कोई राजनीतिक पार्टी अगर सम्मान से बुला कर टिकिट देगी तो लड़ूंगी अन्यथा मैं निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगी. शबनम मौसी ने कहा कि छतीसगढ़ में शराब पर प्रतिबंध लगना चाहिए, शराब कोई बी-कॉम्लेक्स थोड़ी है जो सरकार गरीबों को पिला रही है. सरकार गरीबों को शराब पिलाकर मारना चाहती और पैसे कमाना चाहती है. गरीब लोगों की शराब पी-पी कर किडनी खराब हो जा रही है. जिनका इलाज तक सरकार नहीं करा पा रही है. इसके अलावा शबनम ने यह भी कहा कि वे अमर अग्रवाल और बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहती वो मेरे बेटे हैं.