बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला से जुड़े हिजाब विवाद के बाद एक बार फिर इस मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के वरिष्ठ नेता इम्तियाज जलील ने तीखा बयान दिया है। महाराष्ट्र के जालना शहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जलील ने कहा कि “अगर कोई भी शख्स किसी मुस्लिम बहन को गलत नीयत से छूने की हिम्मत करेगा, तो मैं उसका हाथ काट दूंगा।”

नीतीश कुमार और संजय निषाद पर निशाना

यह बयान उस विवाद के बीच आया है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के एक मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई थी। इम्तियाज जलील ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक यूपी मंत्री ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मालूम हो कि संजय निषाद ने हिजाब विवाद पर कहा था, “अगर उन्होंने कहीं और छू लिया होता तो क्या होता?” हालांकि बाद में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए जलील ने तथाकथित सेक्युलर पार्टियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘जो पार्टियां खुद को सेक्युलर कहती हैं, वे गुंडों और आपराधिक तत्वों का समर्थन करने में नहीं हिचकिचातीं, लेकिन मुसलमानों के साथ खड़े होने या उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने में पीछे हट जाती हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि यही पार्टियां AIMIM को सांप्रदायिक और अछूत बताती हैं, जबकि सच्चाई यह है कि वे नहीं चाहतीं कि मुसलमान नेतृत्व की भूमिका में उभरें।

शिवसेना-भाजपा पर कसा तंज

इम्तियाज जलील 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों में AIMIM के 17 उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने मकर संक्रांति के चलते AIMIM के ‘पतंग’ चुनाव चिन्ह पर रोक लगाने की मांग की थी। हल्के-फुल्के अंदाज में जलील ने शिवसेना और भाजपा नेताओं से अपील की है कि वे अगले एक महीने तक ‘घड़ी’ न पहनें। यह टिप्पणी उन्होंने महायुति की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह पर कटाक्ष करते हुए की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m