रायपुर। जिस सेक्स सीडी कांड ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला दिया था. उस सीडी के फर्जी होने की खबर के बाद मंत्री राजेश मूणत ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ मानहानि का दावा करने की बात कही है. मूणत ने लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि मैं शुचिता की राजनीति करता हूं और दूसरों को भी ऐसा करने की नसीहत देता हूं.
मूणत ने कहा कि जरुरत पड़ी तो मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाउंगा. ये ऐसा दाग है जिससे पीछा छुड़ाना आसान नहीं है. यदि ये दाग नहीं हटा तो घर परिवार में कैसे जिया जा सकता है. इसे मुझसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. मैं ऐसे आरोप लगाने वालों को छोड़ूंगा नहीं. कांग्रेस हताशा की राजनीति कर रही है. वह कुछ भी कर सकती है.
मूणत ने कहा कि ऐसे हथकंडे अपनाकर शार्ट कट राजनीति करने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा पड़ा है. लोगों का समर्थन मेरे साथ था. शहर के लोग मेरे साथ खड़े रहे. सीबीआई एक-एक तथ्यों की जानकारी लेकर दोषियों पर कार्रवाई करेगी इसका पूर्ण विश्वास है. जिंदगी में कुछ सबक आते हैं कुछ सीखने का अवसर मिलता है. व्यक्तिगत आरोप पर कभी इतना आहत नहीं हुआ. ईश्वर से प्रार्थना करुंगा कि इतने निचले स्तर की राजनीति करने वालों को सद्बुद्धि दे ताकि कभी दूसरों के साथ ऐसा न करें. जनता के बीच एक तथ्य तो आया कि सत्ता के लालच में राजनीति करने वाले लोग किस हद तक गिर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस मामले में बवाल मचने के कुछ घंटे के अंदर ही सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने उस सीडी की पड़ताल करवाई जिसमें मंत्री राजेश मूणत के होने का दावा किया जा रहा था. लल्लूराम डॉट कॉम ने आईटी एक्सपर्ट मोहित साहू के साथ मिलकर सीडी की जांच की. सीडी की जांच में आईटी एक्सपर्ट मोहित साहू ने बताया था कि सीडी में जमकर छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने यह भी बताया था कि उस सीडी में कब और किस समय छेड़छाड़ किया गया था.
सीडी के फर्जी होने की खबर के बाद भाजपा में जमकर जश्न मना. भाजपा कार्यकर्ता मूणत के बंगले के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने वहां जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां भी बांटी.