तरनतारन. आम आदमी पार्टी के लोकसभा हलका खडूर साहिब से प्रत्याशी लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा, कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने 2 वर्ष में बेमिसाल काम किया है. पंजाब में 12 हजार एकड पंचायती जमीनों से कब्जे छुडवाने, पंजाब से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक सरकारी बस सेवा शुरू करने, पंचायत और ट्रांसपोर्ट विभाग में कच्चे कर्मचारी पक्के करने, रोडवेज की पुरानी बसों की मुरम्मत करवाने, महिलाओं को मुफ्त बस सेवा की सुविधा, मुफ्त बिजली मुहैया करवाकर भगवंत मान सरकार ने जनता का दिल जीत लिया है.

बता दें विधायक सरवण सिंह धुन्न की ओर से गिांव अलगों, बल्लियांवाला, बहिड़‌वाल, भंडाल, ठड्डी जैमल, ढोलण में करवाई गई बैठकों को संबोधित करते हुए लालजीत ने इन मद्दों को उठाने की बात कही है।

उन्होंने कहा, कि लोकसभा हलका खडूर साहिब की जनता पर उन्हें विश्वास है कि भगवंत मान सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों को मुख्य रखते हुए उन्हें लोकसभा में भेजेंगे. लोकसभा में जाते ही किसानों को सतलुज दरिया की मार से बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयत्न किए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा- खडूर साहिब हलके में नई इंडस्ट्री की स्थापना, शेरों चीनी मिल को चलाकर लोगों को रोजगार देना, सीमांत क्षेत्र के लोगों लिए स्पैशल पैकेज की मांग और हलके की सभी सड़कों की गुणवत्ता बढ़ाने जैसे काम पहल के आधार पर करने के लिए आवाज बुलंद करूंगा।

इस दौरान विभिन्न गांवों से पारंपरिक पार्टियों को छोड़कर लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का भी फैसला किया, जिन्हें लालजीत सिंह भुल्लर और सरवण सिंह चुन्न ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बहिड़‌वाल, पंजाब वेयर हाऊस कारपोरेशन के चेयरमैन गुरदेव सिंह लाखना, सुखबीर सिंह वल्टोहा सहित आम आदमी पार्टी की समूची लीडरशिप मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : आंखों का ऑपरेशन करा कर चंडीगढ़ लौटे राघव चड्डा, जल्दी उतरेंगे चुनावी मैदान में…