भाजपा ने टी राजा सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा बीजेपी ने स्वीकार कर लिया है। टी राजा सिंह ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा देने की घोषणा की थी, जिसपर अब बीजेपी नेतृत्व ने फैसला ले लिया है। टी राजा सिंह तेलंगाना बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाने जाते हैं।

NEET UG काउंसलिंग : 43,400 उम्मीदवारों के लिए रैंक लिस्ट जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

टी राजा सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा

राजा सिंह ने भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष के चयन की आलोचना करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष के रूप में रामचंदर राव की संभावित नियुक्ति से नाराज राजा सिंह ने 30 जून को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को एक पत्र लिखा था। राजा सिंह ने कहा था कि यह निर्णय पार्टी के लाखों सदस्यों के लिए बेहद निराशा की बात है और इसे उनका त्यागपत्र माना जाना चाहिए।

अक्टूबर तक इस PRIVATE बैंक का हो जाएगा निजीकरण, सरकार और LIC बेचने जा रही अपनी हिस्सेदारी

बीजेपी नेतृत्व नाराज

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने विधायक को लिखे पत्र में बताया कि उनका पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के संज्ञान में लाया गया है। अरुण सिंह ने कहा कि आपके द्वारा उल्लिखित विषयवस्तु अप्रासंगिक है तथा पार्टी की कार्यप्रणाली, विचारधारा और सिद्धांतों से मेल नहीं खाती। अरुण सिंह ने बताया कि नड्डा के निर्देशानुसार राजा सिंह का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।

निरीक्षण करने के दौरान ट्रक समेत धंस गई पूरी सड़क, इंजीनियर साहब अपने पूरे अमले के साथ जान बचाकर भागे, देखें वीडियो

अपनी अंतिम सांस तक हिंदुत्व के लिए करता रहूंगा काम

तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और सनातन धर्म के लिए काम करते रहेंगे, भले ही भाजपा ने पार्टी से उनका इस्तीफा आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया हो। राजा सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह निर्णय उन्होंने किसी पद, सत्ता या व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण नहीं लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाने का सपना लेकर दिन-रात मेहनत कर रहे लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं की पीड़ा दिल्ली तक नहीं पहुंचा सका।” भाजपा के साथ अपने 11 साल के सफर को याद करते हुए सिंह ने कहा कि देश की सेवा और हिंदुत्व की रक्षा के लिए वह पार्टी से जुड़े थे। उन्होंने हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तीन बार टिकट दिये जाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m