IAF Agniveervayu Bharti 2025 : यदि आपका सपना भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का है, तो आपके पास वायु क्षेत्र में अग्निवीर के रूप में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर है. भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर (वायु) भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए इच्छुक युवा 27 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. अगर आपको भी सेना में सेवा देना है, तो जल्द से जल्द आवेदन करें.

जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा भारतीय सेना अग्निवीर (वायु) भर्ती के लिए सूचना जारी की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती के लिए 27 जनवरी 2025 को रात 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ है. इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों अविवाहित अभ्यर्थी पात्र होंगे.

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर स्वयं या अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र अथवा अपने स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क करके पंजीयन करवा सकते हैं.