स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रस्तावित टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी बात कही है. हार्दिक पंड्या को लेकर चैपल ने कहा है भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में जगह देनी चाहिए जो भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

एक स्पोर्ट्स वेबासाइट में लिखे अपने कॉलम में इयान चैपल ने कहा है कि अगर हार्दिक पंड्या उपलब्ध हैं तो इससे मदद मिलेगी, वो भारत को दबाव बनाए रखने के लिए एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के तौर पर फायदेमंद साबित होते हैं. जब प्रमुख तेज गेंदबाजों को आराम की जरूरत होती है.

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या काफी समय पहले टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेले थे उसके बाद वो कमर की चोट के चलते टेस्ट क्रिकेट से बाहर थे, वैसे देखा जाए तो हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं और विराट कोहली भी उनकी हर वक्त जमकर तारीफ करते हैं.

हार्दिक पंड्या मीडियम पेसर हैं और बल्लेबाजी में भी माहिर हैं जो किसी भी टीम को बैलेंस करने का काम कर करते हैं.