रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान जारी है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. प्रत्याशियों के साथ ही अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांकेर कलेक्टर रानू साहू और सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया. रानू साहू ने मतदान करने के बाद अपनी एक सेल्फी लेकर भेजी है.
वहीं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा भी आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े हुए और उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला. एसपी को लाइन में खड़े देख मतदान करने पहुंचे लोग आश्चर्य में पड़ गए और लाइन में लगे हुए कई लोगों ने तस्वीरें भी ली.
आपको बता दें कि मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कई कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसमें कि एक कैंपेन वोट करो सेल्फी भेजो भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ 5 सेल्फी भेजने वालों को आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.