रायपुर। लंबे समय से मुश्किलों से जूझ रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीएल अग्रवाल को ईडी से बड़ी राहत मिली है. ईडी ने अग्रवाल की संपत्ति को रिलीज करने का आदेश दिया है. इसके पहले अग्रवाल ने ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. जिसकी सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है. अग्रवाल को यह राहत इस आधार पर दी गई है कि जो संपत्तियां जब्त की गई है वो उनके और उनके परिवार के नाम पर हैं जिसका विवरण वे सार्वजनिक कर चुके हैं और अपनी आईटी फाइल में भी इसका ब्यौरा वे प्रस्तुत कर चुके हैं.

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बीएल अग्रवाल की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई थी जब सीबीआई को रिश्वत देने के आरोप में उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने भी कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था. हालांकि जेल से छूटने के बाद बीएल अग्रवाल ने सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ कैट में अपनी याचिका दाखिल की थी जिस पर कैट ने उन्हें बहाल कर दिया था.

आपको बता दें कि पिछले साल ईडी ने कार्रवाई करते हुए बीएल अग्रवाल की 36 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी.