IAS Abhishek Singh: ट्रेनी आइएएस पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) के बाद अब आइएएस अभिषेक सिंह ( EX-IAS Abhishek Singh) विवादों में आ गए हैं। अभिषेक सिंह का जिम और डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनपर फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर विकलांग कोटे से UPSC में सिलेक्शन के आरोप लग रहे हैं। लोगों का मानना हैं कि अभिषेक सिंह दिव्यांग कोटे से IAS बने, लेकिन उनकी दिव्यांगता का कोई सबूत नहीं है।

Mukesh Sahani: VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या, पेट को चाकू से इस तरह से गोदा कि अंतड़ियां आ गई बाहर, नृशंस हत्या से पूरे राज्य में मचा हड़कंप

हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- मैने किसी आरक्षण के दम यह हासिल नहीं किया है। अभिषेक 2011 बैच के IAS अफसर हैं, हालांकि उन्होंने अक्टूबर 2023 में इस्तीफा दे दिया था।

जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकवादी हमलाः अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, 34 दिन में डोडा में यह पांचवीं मुठभेड़- Jammu Kashmir Terrorist attack

दरअसल, अभिषेक सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा विकलांग कैटेगरी से पास की थी। उन्होंने लोकोमोटिव डिसऑर्डर यानी खुद को चलने-फिरने में अक्षम बताया था। अभिषेक ने अपने एक्टिंग करियर के लिए IAS से इस्तीफा दे दिया था।अभिषेक के जिम वर्कआउट और डांस करने के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसके बाद से विकलांग कैटेगरी के तहत उनके सिलेक्शन पर सवाल उठने लगे हैं।

Kim Jong Un: किम जोंग उन ने 30 छात्रों को गोली से मरवाया, बस इतना सा था कसूर…

खुद पर लगे आरोपों पर दिया जवाब

अभिषेक सिंह ने खुद पर लगे आरोपो पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’  पर लिखा कि वैसे तो मुझे किसी आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता, पर ये मेरे जीवन काल में पहली बार है जब मैं अपने आलोचकों को जवाब दे रहा हूं और वो इसलिए क्योंकि मेरे हजारो समर्थक मुझसे कह रहे हैं कि आप जवाब दें नहीं तो हमारा मनोबल टूट जाएगा। अतः ये मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं सच्चाई सामने रखूं जिससे उनका भरोसा ना टूटे तो ये जवाब मेरे समर्थकों को समर्पित है ना कि आलोचकों को। जबसे मैंने आरक्षण के पक्ष में आवाज उठाना शुरू किया है, आरक्षण विरोधियों की पूरी सेना ने सब काम छोड़कर मुझपे मोर्चा खोल दिया है। उनको ये बात हजम नहीं हो रही कि एक जनरल कैटेगरी का लड़का आरक्षण के पक्ष में कैसे बोल रहा है?

Kolhapur Clash: कोल्हापुर में विशालगढ़ किले से दरगाह हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा, पुलिस पर पथराव और आगजनी

आखिर कौन हैं पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह?
अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। 12 साल आईएएस की नौकरी करने के बाद अभिषेक ने अक्तूबर 2023 में इस्तीफा दिया था। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसी साल मार्च में अभिषेक सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर किया गया था। पूर्व आईएएस अभिषेक उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में केराकत तहसील के टिसौरा गांव निवासी हैं। अभिषेक के दादा का स्व. झिम्मल सिंह किसान थे। पिता दो भाई हैं। जिसमें अभिषेक के पिता कृपाशंकर सिंह आईपीएस थे और मेरठ में डीआईजी पद से रिटायर हुए। चाचा ओमप्रकाश सिंह क्षेत्राधिकारी पद से गाजियाबाद से रिटायर हुए। अभिषेक की छोटी बहन अर्चना सिंह गुड़िया एमबीबीएस करके अमेरिका में डॉक्टर हैं। छोटे भाई अमित कुमार सिंह एमबीबीएस करके दिल्ली में कार्यरत हैं। 

Stag beetle: 5 ग्राम का ये कीड़ा आपको बना देगा करोड़पति! एक कीड़े की कीमत में आ जाएंगी Mercedes Benz Car, जानिए इसकी खासियत

फिल्मी दुनिया में भी रहे हैं सक्रिय
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह को एक्टिंग का शौक था। साल 2020 में उन्होंने पहली बार मशहूर सिंगर बी प्राक के गाने से इस सफर की शुरुआत की। इसके बाद मशहूर गायक जुबिन नौटियाल के एलबम, वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन-2, शॉर्ट मूवी चार पंद्रह, सिंगर हार्डी संधू के गाने के साथ ही सनी लियोनी के साथ भी गाने में अभिनय किया है।

IAS Pooja Khedkar: विवादों में घिरीं IAS पूजा खेडकर की बढ़ी मुश्किलें, पुणे पुलिस ने जब्त की ऑडी कार, नोटिस जारी किया

पूजा खेडकर कई विवादों के कारण चर्चा में

बता दें कि महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने अपनी निजी ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाई। पूजा पर शक्तियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगा है। इसके अलावा पूजा के दिव्यांगता कोटे से नियुक्ति को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं जिसकी जांच के लिए केंद्र ने एक समिति गठित की है।  पहले डीएम कार्यालय में उनकी VIP डिमांड की बात सामने आई फिर उन पर विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर IAS बनने का आरोप लगा। इसके अलावा उनपर मेडिकल टेस्‍ट में न शामिल होने के भी आरोप हैं। अब पुणे पुलिस (Pune Police) ने पूजा की ऑडी (Audi) कार को जब्त किया है।

8 साल की बच्ची से गैंगरेपः छठी क्लास के तीन छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम, सबूत मिटाने को शव नहर में फेंका, Nandyala 8 Year Old Girl Gangraped

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H