सीएम योगी ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष IAS अनिल कुमार द्वितीय को प्रभारी मुख्य सचिव नियुक्त किया है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ग्रीस और दुबई की यात्रा पर गए हुए हैं. यहां वे डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे. सीएम के सचिव अमित सिंह और एचपी शाही भी उनके साथ यात्रा पर हैं. अब यूपी के मुख्य सचिव का चार्ज राजस्व परिषद चेयरमैन अनिल कुमार को दिया गया है. वे प्रभारी मुख्य सचिव बनाए गए हैं. जो 8 मई तक प्रभारी मुख्य सचिव रहेंगे.

बता दें कि अनिल कुमार 1989 बैच के IAS अफसर और IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. वहीं अनिल कुमार मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल अनिल कुमार और डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी से जूनियर हैं. लेकिन मुख्य सचिव का कार्यभार अनिल कुमार को दिया गया है.