रायपुर- दो आईपीएस अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के बाद अब तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की खबर है. इनमें छत्तीसगढ़ के दो और मध्यप्रदेश के एक आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से जिन दो आईएएस अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा रही है, उनमें अजयपाल सिंह(1986 बैच) और बाबूलाल अग्रवाल(1988 बैच) के नाम शामिल हैं. इसी प्रकार मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी एम.के.सिंह(1985 बैच) को भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की चर्चा है. इन तीन को सर्विस रिव्यू कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है !
अनिवार्य सेवानिवृत्त किये जाने वाले तीनों अधिकारियों के खिलाफ भारत सरकार ने कमजोर परफारमेंस और कदाचरण के आधार पर कार्रवाई की गई है. तीन दिन पहले इसी आधार पर दो आईपीएस अधिकारियों ए.एम.जूरी और के.सी.अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इन सभी अधिकारियों को तीन महीने की सैलरी देकर कम्पलसररी रिटायरमेंट पर भेज दिया गया है.. आने वाले दिनों में कुछ और आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी,क्योंकि पिछले महीने केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में जानकारी दी थी कि 133 अधिकारियों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की जा रही है…
आईये जानते हैं किन किन अधिकारियों को अब तक दी गई अनिवार्य सेवानिवृत्ति
1..राजकुमार देवांगन,आईपीएस(1992 बैच)
2..मयंक शील चौहान,आईपीएस(1998 बैच)
3..के.नरसिम्हा,आईएएस(1991 बैच)
4..अरविंद जोशी,आईएएस(मध्यप्रदेश कैडर)
5..टीनू जोशी,आईएएस(मध्यप्रदेश कैडर)