रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण आयुक्त आईएएस भीम सिंह को रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह की ओर से जारी आदेश में आईएएस भीमसिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंप जाने बाबत आदेश जारी किया. इसके साथ ही रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक को चिप्स का अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.