रायपुर। नया रायपुर में हुई तुहीन मलिक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं दो आरोपी फरार है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अभिषेक नागवंशी उर्फ बिट्टू और अभिलाष नागवंशी है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. उधर हत्या में शामिल वरूण कौशल और समीर साहू फरार है.
मामला 10-11 मार्च की दरम्यानी रात का है एक कंपनी में सुपरवाईजर तुहिन मलिक कंपनी में ही कार्यरत अपने एक अन्य साथी अलंकार पाल के साथ अपनी बाइक में घूमने निकला था.. इसी दौरान वह सफेद रंग की मारूति सियाज कार को ओवरटेक कर आगे बढ़ गया. रईस जादों को यह बात नागवार गुजरी और उन लोगों ने कार की स्पीड बढ़ाकर बाईक को ओवरटेक करते हुए रोका. कार में सवार चारों आरोपी अभिषेक नागवंशी, अभिलाष नागवंशी, वरूण कौशल और समीर साहू नीचे उतरे और कार को ओवरटेक करने के नाम पर तुहिन मलिक व उसके साथी अलंकार पाल से गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे.
चारों आरोपी शराब के नशे में थे. शराब के साथ ही पैसों का नशा आरोपियों के सर पर इस कदर सवार था कि आरोपियों ने चाकू निकालकर तुहिन और उसके साथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिसके बाद सभी आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था उसी दौरान रास्ते में ही तुहिन मलिक ने दम तोड़ दिया.
मुखबीरों से पुलिस को सूचना मिली की अभिषेक और अभिलाष पुरानी कार खरीदी बिक्री का धंधा करते हैं और अक्सर ही नया रायपुर दोस्तों के साथ घूमने निकलते हैं. सूचना के बाद और मोबाइल का सीडीआर खंगालने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया.
गंभीर अपराधों में शामिल रहा है कलेक्टर का भाई
बताया जा रहा है कि चारों आरोपी वरूण कौशल की मारूति सियाज कार में घूमने निकले थे इस दौरान आरोपियों ने जमकर शराब खोरी की. शराब के नशे में ही आरोपियों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया. वरूण कौशल आईएएस अधिकारी और सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल का भाई है. वरूण के खिलाफ इससे पहले भी राजधानी के कई थानों में गंभीर किस्म के अपराथ दर्ज हैं. वरूण ने सिविल लाइन थाना इला के गोरखा कालोनी में सन् 2013 में एक युवक के ऊपर जानलेवा हमला किया था. वहीं पडरी थाना क्षेत्र में एक युवक के ऊपर उसने धारदार हथियार से हमला किया था. उधर 2015 में शंकर नगर के शिमला सुपर मॉल में तोड़फोड़ करने के साथ ही कर्मचारी के साथ मारपीट की थी. वरूण कौशल द्वारा मॉल के कर्मचारी से मारपीट की तस्वीर उस वक्त सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.